शिमला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां केबिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) स्कूल के तीन स्टूडेंट लापता हो गए हैं। इनमें एक छात्र कुल्लू का, दूसरा करनाल का और तीसरा पंजाब के मंत्री का भतीजा बताया जा रहा है। तीनों बच्चे अब तक स्कूल नहीं लौटे हैं और उनकी लोकेशन का भी पता नहीं चल पाया है।
स्कूल में मचा हड़कंप
तीनों बच्चे छठी कक्षा के छात्र हैं और वो रक्षाबंधन के दिन गेट पास लेकर स्कूल से माल रोड की तरफ आउटिंग पर गए थे, लेकिन जब आउटिंग की निर्धारित समय सीमा के कई घंटे बीत जाने के बाद भी देर शाम तक वापस लौट कर नहीं आए तो इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी पुलिस
स्कूल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इन तीनों को दोपहर करीब 12 बजे बाहर निकलते हुए आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल हैं बीसीएस
बता दे कि बीसीएस देश का चर्चित बोर्डिंग स्कूल है और यहां देश व विदेश से बच्चे पढ़ने आते हैं। एएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।