हिमाचल प्रदेश के चंबा में स्थित मणिमहेश की पवित्र तीर्थ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इस साल 16 अगस्त से यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जो 31 अगस्त तक चलेगी। मणिमहेश यात्रा में पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने पंजीकरण को पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया है। साथ ही स्पष्ट किया कि बिना पंजीकरण के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दे कि इस यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था पहले से चालू है, लेकिन जो श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करवा पाएंगे, उनके लिए यात्रा मार्ग में कई ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन केंद्र स्थापित किए हैं।
13 हजार फीट की ऊंचाई पर मणिमहेश झील
हिमाचल प्रदेश में भगवान शिव को समर्पित एक वार्षिक तीर्थयात्रा है। यह यात्रा मणिमहेश झील (13,000 फीट की ऊंचाई पर) तक की जाती है, जो कैलाश शिखर के तल पर स्थित है. यह यात्रा भादों महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आयोजित की जाती है, जब हजारों तीर्थयात्री पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए आते हैं।