हिमाचल में किसानों के लिए बागवानी विभाग ने फसल बीमा योजना का नया ड्राफ्ट तैयार कर दिया है। इसके तहत अब किसानों बागवानों को सेब समेते दूसरे अन्य सिट्रस फ्रूट के तहत दिए जाने वाले बीमा क्लेम की राशि में बढ़ोतरी की गई है।
सरकार ने उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी बीमा राशि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के बागवानों को लाभ होगा। इसके तहत प्रति सेब के पेड़ पर 1500 रुपए बीमा राशि (क्लेम राशि) बागवानों को दी जाएगी, जबकि अभी तक प्रदेश में प्रति पेड़ को पहुंचने वाले नुकसान पर 800 रुपए दिए जाते थे।
सिट्रस फ्रूट को भी क्लेम मेलगा
इसी तरह प्रति आम के पेड़ पर 750 रुपए क्लेम राशि बागवानों को दी जाएगी, अभी तक यह राशि 620 रुपए प्रति पेड़ थी। इसी तरह निंबू प्रजाति के फलों, नाशपाती और लिची के प्रति पेड़ पर भी बागवानों को पीछे प्रति पेड़ 750 रुपए का क्लेम मिलेगा जबकि अभी तक बागवानों को 495, 475 और 950 रुपए प्रति पेड़ दिया जाता था।
जल्द ही सरकार फसल बीमा के इस नए ड्राफ्ट के अनुसार नई फसल बीमा का चुनेंगी। ताकि बागवानों को इस बड़ी हुई राशि का लाभ मिल सके। इसे लेकर सरकार ने बागवानी विभाग को फसल बीमा के लिए टेंडर कॉल करने को भी कह दिया है।