श्री माता चिंतपूर्णी दरबार में वीआईपी दर्शन के 1100 रुपए फीस रखा गया था जिसको लेकर श्रदालुओं ने अब इसे रद्द करने की मांग की है।
श्री शिव शंकर बाबा, मुख्य सेवादार, मंदिर बाबा बालक नाथ ग्राम भवानीपुर बीटत ने कहा है कि हिमाचल सरकार को जल्द उक्त फीस को रद्द करना चाहिए और महामाई के दरबार में सभी को बराबर का दर्जा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुरसिमरन सिंह मंड ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले पर सरकार की आलोचना की है, उससे सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि ऐसे फैसलों को आम जनता कभी भी पसंद नहीं करती।