ख़बरिस्तान नेटवर्क, हिमाचल प्रदेश : माता श्री चिंतपूर्णी में दर्शन करने वाले भक्त अब दक्षिण के मंदिरों की तरह एक ही छत के नीचे खड़े होकर हर सुविधा उपलब्ध कर सकेंगे। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार 100 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य भवन का प्लान तैयार हो गया है। भवन के लिए नक्शे बनाने के लिए टैंडर लगा दिया गया है।
आपको बता दें कि मंदिर विस्तारीकरण के लिए पहले केंद्र सरकार की तरफ से प्रसाद की योजना का प्रारूप देते हुए 50 करोड़ की राशि चिंतपूर्णी मंदिर के लिए दी गई थी लेकिन मंदिर ट्रस्ट ने जमीन अधिग्रहण में हुई लेटलतीफी व सरकार बदलते ही केंद्र सरकार ने इस योजना से मुंह फेर लिया। अब जब मंदिर की तरफ से जमीन अधिग्रहण का काम पूरा किया जा चुका है तो मंदिर ट्रस्ट ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसे ‘मंदिर डिवैल्पमैंट ऑफ माता श्री चिंतपूर्णी’ नाम दिया गया है।
मंदिर में यह व्यवस्था रहेगी उपल्बध
100 करोड़ से बनने वाले भव्य भवन के कारण मंदिर क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर से ही मंदिर के गुम्बद के दर्शन होना शुरू हो जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए सीढिय़ों के साथ एस्केलेटर लगाए जाएंगे। यही नहीं, मंदिर के भव्य भवन में एक साथ 15000 श्रद्धालु लाइनों में लग कर माता के दर्शनों को जा सकेंगे जिनके बैठने के लिए जगह-जगह कुॢ्र्सियों की व्यवस्था रहेगी। क्लॉक रूम, मंदिर दर्शन काऊंटर भी होगा जहां श्रद्धालु अपना सामान जमा करवाकर वहीं से दर्शन स्लिप लेकर दर्शनों को जा सकेंगे। भवन में ही श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था रहेगी।