ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंबा : जिला चंबा की ग्राम पंचायत भादंल के गांव खनेई के साथ पहाड़ी पर बाड़ी में शनिवार सुबह आग लगने से तीन कच्चे मकान व तीन गोशालाएं जलकर राख हो गईं।
हादसे में एक व्यक्ति भी झुलस गया है। जानकारी के मुताबिक खनेई गांव के उत्तम सिंह पुत्र तेजू, राजिंद्र सिंह पुत्र तेजू व कुलदीप सिंह पुत्र राम कृष्ण के तीन कच्चे मकानों के साथ तीन गोशालाओं में अचानक आग भड़क गई। आग लगते ही सबसे पहले अंदर मौजूद परिवार के सभी सदस्यों व पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
हालांकि सारा सामान व चारा आग की भेंट चढ़ गया। वहीं गोशाला से पशुओं को बाहर निकालते कुलदीप सिंह (51) पुत्र राम कृष्ण आग में झुलस गया। घायल को सीएचसी किहार में प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा रेफर कर दिया गया।