जालंधर के अलावलपुर में स्कूल के पास गन्ने की खोरी (वेस्टेज) को अचानक आग लग गई। जिस कारण पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया। आग लगने के बाद स्कूल में मौजूद बच्चों को तुरंत बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी का जानी-नुकसान नहीं हुआ। पर आग की इस घटना से बच्चे काफी सहम गए हैं। घटना की वीडियो भी सामने आई है।
हादसे के कारण लगी आग
बताया जा रहा है कि गन्ने की खोरी से भरी ट्राली हादसे का शिकार हो गई और हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। जिसके बाद गन्ने की खोरी ने आग पकड़ ली। आग लगने के बाद ट्रैक्टर चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। जिस वजह से वह बाल-बाल बच गया।
फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने बुझाई आग
आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पर तब तक ट्रैक्टर-ट्राली पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।