केरल के तिरुवनंतपुरम की डिस्ट्रिक कोर्ट ने सोमवार को एक युवती को फांसी की सजा सुनाई है। 24 साल की युवती ने अक्टूबर 2022 को अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज को आयुर्वेदिक टॉनिक में जहर देकर उसकी हत्या की थी। युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। जिसके बाद जब शेरोन के इस बारे में पता चला तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा था, इसलिए उसने बॉयफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी जान ले ली।
अदालत ने कहा ये रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है
वहीं उसके चाचा निर्मलाकुमारण नायर को हत्या में साथ देने और सबूत मिटाने का दोषी पाया गया गया, जिसके कारण उसे 3 साल की सजा दी गई। सबूतों के अभाव में युवती की मां को बरी कर दिया। वहीं अदालत ने कहा ये रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है। लड़की ने उस व्यक्ति को धोखा दिया जो उससे प्यार करता था और इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं गया।
वकील - वह पढ़ी लिखी है और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है
वहीं लड़की के वकील ने कहा वह पढ़ी लिखी है और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है। उसका कोई क्राइम रिकॉर्ड भी नहीं है। ऐसे में सजा कम की जानी चाहिए। दोषी ग्रीष्मा की शादी नागरकोइल के रहने वाले आर्मी के एक जवान से तय हो गई थी। जिसके करण वह अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज से रिश्ता तोड़ने के लिए कह रही थी, लेकिन शेरोन रिश्ता खत्म नहीं करना चाहता था।