पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों के लिए अब अमेरिका में प्रवेश करना आसान नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कथित तौर पर सुरक्षा और जांच संबंधी जोखिमों के कारण दोनों देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं। इस सूची में अन्य देश भी हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रतिबंध अगले सप्ताह से लागू हो सकता है।
पिछले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ऐसा ही बैन लगा चुके हैं, जिसमें 7 मुस्लिम देशों को शामिल किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 7 मुस्लिम देशों के नागिरकों का अमेरिका आना रोक दिया था। इन देशों में ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सुडान, सीरिया और यमन शामिल थे। अगर ट्रंप अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर भी यात्रा बैन लगाते है, तो ये संख्या 9 हो सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक आतंकवादी की गिरफ्तारी के लिए पाकिस्तान और शाहबाज सरकार की सराहना की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प प्रशासन ने देशों की सुरक्षा और खतरे के आकलन की सरकारी समीक्षा के आधार पर यात्रा प्रतिबंध सूची तैयार की है।