जालंधर देहात से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाजपा के दो नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक शाहकोट पुलिस ने केडी भंडारी को और लांबड़ा पुलिस ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ की अगुवाई में शाहकोट के रूपेवाली में हुई।
39 कैंपों को बंद करने को लेकर विवाद बढ़ा
पुलिस को सूचना मिली थी कि भाजपा नेता इलाके में बिना प्रशासनिक अनुमति के कैंप लगाने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया।भाजपा नेताओं के हिरासत में लिए जाने की खबर फैलते ही कार्यकर्ताओं ने एकत्र होना शुरू कर दिया। बता दें कि हाल ही में जनता सुविधाओं के लिए लगाए गए भाजपा के 39 कैंपों को बंद करने को लेकर विवाद बढ़ गया था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि सरकार जानबूझकर हमारे कैंप बंद करवा रही है।
सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश जारी किए
इसी बीच सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश जारी किए हैं कि बिना अनुमति डेटा एकत्र करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई भी कैंप या गतिविधि बिना आधिकारिक मंजूरी के आयोजित नहीं की जा सकेगी।