अमेरिका के बाद अब यूके ने भी अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। हाल ही में ब्रिटिश गृहमंत्री वेटे कूपर ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि हमारी सरकार ने अबतक देश से 19 हजार अप्रवासियों को डिपोर्ट किया जा चुका है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
ब्रिटेन से निकाले गए 19 हजार अवैध प्रवासी
बता दें कि ब्रिटेन में फिलहाल लेबर पार्टी की सरकार है। जिसने ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे या काम कर रहे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। देश में लेबर पार्टी की सत्ता आने के बाद बीते साल जुलाई से लेकर अब तक 19 हजार अवैध प्रवासियों और अपराधियों को ब्रिटेन से बाहर निकाला जा चुका है।
अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही छापेमारी
ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सरकार ने भी देश में अवैध रूप से काम करने वालों के खिलाफ छापेमारी शूरू कर दी है। जिससे भारतीयों की भी परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि ब्रिटिश अधिकारी भारतीय रेस्टोरेंट के अलावा नेल बार, सुविधा स्टोर और कार वॉश की दुकानों में छापेमारी कर रहे हैं। इन्ही जगहों पर प्रवासी कर्मचारी काम करते हैं। ब्रिटिश गृह सचिव की निगरानी में की गई इस कार्रवाई के तहत जनवरी में 828 परिसरों में छापेमारी की गई थी। जहां से 609 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।