अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में अब एक भारतीय लड़की को शामिल किया है। आज डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी हरमीत ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों की सहायक अटॉर्नी जनरल के तौर पर उन्हें नाम दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद की हरमीत की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप ने हरमीत ढिल्लों की खूब तारीफ की है। उन्होंने एक प्रमुख वकील के तौर पर चुनावी अखंडता की रक्षा के लिए उनके समर्पण को खूब सराहना दी है। ट्रंप ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- 'मुझे हरमीत ढिल्लों का नाम अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के तौर पर देते हुए बहुत खुशी हो रही है। डीओजे में अपनी नई भूमिका के साथ हरमीत हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेगी और हमारे नागरिक अधिकारों और चुनाव कानूनों को निष्पक्ष और दृढ़ता के साथ ही लागू करेगी'।
आखिर कौन है हरमीत ढिल्लों?
आपको बता दें कि हरमीत अमेरिका के सबसे जाने-माने चुनावी वकीलों में से एक हैं। उन्होंने डार्टमाउथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया लॉ स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन की है। इसके अलावा वो यूएस फोर्थ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में क्लर्क भी हैं। उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ लेकिन वो बचपन में ही अमेरिका चली गई थी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने खुद को पंजाबन के तौर पर ही दिखाया है।
हरमीत के नाम है यह उपलब्धियां
. वहीं अगर बात करें हरमीत की उपलब्धियों की तो वो यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं कि सभी कानूनी वोटों की गिनती हो।
. उन्होंने अभिव्यक्ति को सेंसर करने के लिए बिग टेक का भी जमकर विरोध किया है।
. इसके अलावा उन्होंने ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किया जिनको कोविड में एक साथ प्रार्थन करने से रोका गया था।
. उन निगमों पर हरमीत ने मुकदमा किया है जो अपने कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव किया करते हैं।
ट्रंप की कैबिनेट में शामिल भारतीय मूल के लोग
गौरतलब है कि हरमीत ढिल्लों के अलावा ट्रंप 2.0 की कैबिनेट में और भी कई भारतीय शामिल हैं। हरमीत तीसरी भारतीय हैं जो कि ट्रंप की कैबिनेट का हिस्सा बनी हैं। इसके अलावा गुजरात के रहने वाले काश पटेल और विवेक रामास्वामी भी कैबिनेट में शामिल हैं।