इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का 21वां दिन है। इजराइल ने हमास के 5 सीनियर कंमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है। वहीं हमास ने दावा किया है कि इजराइली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई है।
बदले के लिए किया हमला
अमेरिका को सीरिया में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसे इराक और सीरिया में उनकी सेना पर हुए हमले का बदला बताया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस हमले का आदेश राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया था, जिससे अमेरिका ये मैसेज दे सके कि वो अपनी सेना पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
पेंटागन ने कहा अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में दो ठिकानों के खिलाफ हवाई हमले किए, जिनका इस्तेमाल ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और संबद्ध समूहों की तरफ से किया जा रहा था। इस बीच फिलिस्तीनी राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में गुहार लगाते हुए जान बचाने के लिए बमबारी बंद करने को कहा।
इजराइली हमलों में बंधकों की मौत
दूसरी तरफ हमास ने दावा किया है कि इजराइली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई। है। इसके पहले हमास ने दावा किया था कि 20 बंधक इजराइली हमले में मारे गए हैं। दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाके 200 से 250 इजराइली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इनमें से अब तक 4 बंधकों को रिहा किया गया है।
UN मीटिंग में जंग को रोकने की मांग उठाई है
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गाजा में लगातार हो रहे हमलों के बीच मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है। इस बीच UN मीटिंग में यूरोपियन लीडर्स ने जंग को रोकने की मांग उठाई। इसका मकसद गाजा में मानवीय मदद पहुंचाना है। UN जनरल असेंबली के एक स्पेशल सेशन में सीजफायर को लेकर एक ड्राफ्ट पर वोटिंग होगी।
अस्पतालों में बढ़ रहे क्षमता से ज्यादा मरीज
दरअसल WHO ने बताया था कि गाजा में फिलहाल सुविधाओं और खास तौर पर ईंधन की कमी के चलते 35 में से 12 अस्पताल बंद हो चुके हैं। वहीं 7 बड़े अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिससे वहां लोड बढ़ता जा रहा है। इस बीच यूरोपियन यूनियन के नेता ब्रसेल्स में बैठक करेंगे। इस दौरान वो मानवीय मदद के लिए जंग को कुछ समय तक रोकने की संभावना पर चर्चा करेंगे।