अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी लीडर गुरपतवंत पन्नू की हत्या की साजिश रचने के विरोध में भारत विरोधी रैली निकाली गई। रैली दौरान खालिस्तानियों ने भारतीय झंडे का अपमान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री के वांटेड पोस्टर भी लगाए गए।
पीएम और विदेश मंत्री वांटेड के पोस्टर लगाए
ये रैली बीते शनिवार(9 दिसंबर) को निकाली गई। जिसमें खालिस्तानी समर्थक रेफरेंडम के झंडे अपने गाड़ियों पर लगाकर वहां पर पहुंचे। रैली के दौरान पीएम मोदी, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वांटेड के पोस्टर लगाए गए।
रैली में आए खालिस्तानियों ने अपनी गाड़ी के पीछे भारतीय झंडे को लटकाया हुआ था। जिससे झंडा जमीन पर लग रहा था। साथी ही रैली में खालिस्तानियों ने भारतीय सरकार को टेररिस्ट बताया।
2019 में SFJ पर प्रतिबंध लगा
भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियों के आरोप में यूएपीए एक्ट के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि SFJ पंजाब मं अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।
केंद्र सरकार ने आतंकी किया घोषित
साल 2020 में अलगववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख नौजवानों को हथियार उठाने के आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।
कनाडा ने भारत पर लगाए थे आरोप
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। उसकी हत्या का आरोप कनाडा ने भारत पर लगाया है। भारत ने इस आरोप को खारिज किया है। जिसके बाद कनाडा और भारत के रिलेशनस् में काफी तकरार भी आई है।