पाकिस्तान की राजधानी लाहौर में पुलिस की वर्दी पहने लुटेरों ने एक भारतीय सिख परिवार के साथ लूटपाट की। पुलिस ने वीरवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कंवल जीत सिंह और उनके परिवार के सदस्य गुरु नानक देव की जयंती पर समारोह में भाग लेने के लिए भारत से लाहौर आए थे।
बाजार में खरीददारी कर रहा था परिवार
पुलिस के प्रवक्ता एहतशाम हैदर ने बताया कि गुरु नानक देव की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए भारत से यहां पहुंचे कंवलजीत सिंह और उनके परिवार के सदस्य बुधवार को खरीदारी के लिए गुलबर्ग इलाके में लिबर्टी मार्केट गए थे। जहा सिख परिवार को पुलिस की वर्दी पहने दो लुटेरों ने रोका और बंदूक के बाल पर 250,000 भारतीय रुपये ,150,000 पाकिस्तानी रुपये और गहने लूट लिए। घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और वे लोग सिख परिवार के साथ स्थानीय थाना पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी ने अपने सीनियर अधिकारी को इस घटना की सूचना दी।
लुटेरों को गिरफ्तार कर नुकसान की भरपाई की जाएगी
हैदर ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक रैंक (Deputy Inspector General Rank) के एक अधिकारी ने भारतीय सिख परिवार से मुलाकात की है। साथ में उन्हें आश्वासन दिया कि लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा तथा उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी।
जिसके बाद पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने भी सिख परिवार के साथ लूटपाट की घटना पर कड़ा संज्ञान लिया और लाहौर पुलिस प्रमुख से तुरंत रिपोर्ट देने को कहा।
गिरफ्तारी के निर्देश जारी
साथ में नकवी ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरी में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने गुलबर्ग जैसे इलाके में सिख परिवार को लूट की घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया और दोषियों को 48 घंटे के भीतर न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया।