आज से अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार बनने जा रही है। आज 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। अमेरिका में कड़ाके की ठंड की वजह से कार्यक्रम को इनडोर शिफ्ट किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह भी इस बार खुले में होने की बजाय इनडोर होने जा रहा है।
शपथ के दौरान ट्रंप दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे
राष्ट्रपति पद की शपथ के दौरान ट्रंप दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से एक उन्हें उनकी मां ने उपहार के तौर पर दी थी जबकि दूसरी लिंकन बाइबिल होगी। बता दें कि इससे पहले आखिरी बार राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1985 में इनडोर शपथ ली थी, यानी करीब 40 साल बाद अब डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह इनडोर होगा।
12 बजे 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे
अमेरिकी समय के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी। लेकिन भारतीय समय के अनुसार ये रात 08:30 बजे है। डोनाल्ड ट्रंप दोपहर 12 बजे 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। भारतीय समयानुसार ये रात 10:30 बजे होगा। अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ दिलाएंगे।