अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सरकार 1 करोड़ अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए नेशनल इमरजैंसी लागू करेगी। मास डिपोटेशन की सेना का इस्तेमाल करेगा और उन्हें उतारेगा। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने की योजना की ऐलान किया है।
घुसपैठियों को निकालना पहली प्राथमिकता
दरअसल टॉप फिटन ने एक्स पर लिखा था कि ट्रंप सरकार अमेरिका से घुसपैठिए को निकालने की तैयारी कर रहा है। ट्रंप ने इसी का जवाब सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अवैध अप्रवासियों को निश्चित रूप से देश से बाहर निकाला जाएगा।
अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध
बता दें कि अवैध प्रवासियों को अमेरिका में एंट्री करने से रोकना ट्रंप प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के आंकड़े से पता चलता है कि 2020 के बाद से देश में अवैध प्रवासियों की संख्या में वृद्धि हुई है।
कनाडा भी निकालने जा रहा प्रवासियों को
आपको बता दें कि ट्रंप से पहले कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार भी गैर कानूनी तरीके से कनाडा में रह रहे लोगों को निकालने की तैयारी कर रही है। ट्रूडो सरकार मार्क मिलर ने कहा कि सरकार के पास आने वाले ऐसे आवेदनों की संख्या बढ़ी है, जो कनाडा में शरण लेना चाहते हैं। कनाडा के लिए यह चिंता का विषय है। कनाडाई सरकार उन NRI को डिपोर्ट करेगी जिनका वीजा खत्म हो चुका है।