जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में आज सुबह एक दर्दनाक बस हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक बस पुल से गिर गई। इस हादसे में अब तक एक तीर्थयात्री की मौत हो गई । साथ ही, लगभग 40 यात्री घायल हुए हैं। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले के रहने वाले हैं, जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे। रास्ते में उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
30 फीट ऊचे पुल से गिरी बस
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस कठुआ से कटरा जा रही थी। सांबा ज़िले के जटवाल इलाके में अचानक बस का एक टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट ऊचे पुल से गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए आगे आए और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को सांबा ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।