पंजाबी के मशहूर गायक मनकीरत औलख को एक बार फिर जान से मारने की धमकिया मिली हैं। ये धमकिया औलख के साथ-साथ उनके परिवार को भी मिली हैं। जानकारी के अनुसार, पंजाबी गायक को एक विदेशी नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है।
देखते चल बेटे, अब तेरे साथ क्या-क्या होता है
मैसेज में लिखा है, तैयार हो जाओ बेटे तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे, देख कैसे लगता है। देखते चल बेटे, अब तेरे साथ क्या-क्या होता है। हालांकि एक ज़िम्मेदार चैनल होने के नाते, खबरिस्तान न्यूज नेटवर्क इस धमकी भरे मैसेज की पुष्टि नहीं करता है।
