पंजाब में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। इस बारिश के बाद राज्य के तापमान में गिरावट आएगी। पंजाब में आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। इस दौरान लगातार 3 दिन बारिश होगी । इस बारिश के बाद राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बाधों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। पौंग डैम इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिसके चलते डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
होशियारपुर में अलर्ट जारी
बीते दिन पौंग डैम में जलस्तर 1383.3 दर्ज किया गया, जबकि डैम से निकासी और आवक 59835 क्यूसेक रही। पौंग डैम के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए होशियारपुर में अलर्ट जारी किया गया है। वही जालंधर में बीते दिन बारिश के बाद तापमान में कमी गिरावट आई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।