राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज एक बार फिर दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर इन सभी स्कूलों की इमारतों को खाली करा लिया गया है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुचकर जाच में जुट गई हैं।
लगातार मिल रही धमकी
बता दें कि पिछले 4 दिनों में यह तीसरी बार है, जब दिल्ली के स्कूलों को धमकिया मिली हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल समेत पाच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं और अधिक जानकारी का इंतज़ार है।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 अगस्त, 20 अगस्त को लगभग 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी और छात्रों को जाच के लिए परिसर से बाहर ले जाना पड़ा था। हालाकि, दोनों दिनों की जाच के बाद धमकिया झूठी साबित हुईं।