दिल्ली में कल जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी को पाच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आज यह जानकारी दी। गुजरात के राजकोट निवासी राजेश खिमजी ने कल जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया था। हालाकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
आरोपी पर 5 केस पहले से दर्ज
हमला करने वाला व्यक्ति जनसुनवाई में कागज लेकर पहुंचा था। जैसे ही वह सीएम रेखा गुप्ता के पास पहुंचा तो उसने उनका हाथ खींचा और थप्पड़ मार दिया। जिससे रेखा गुप्ता का सिर मेज के कोने से टकरा गया और उनके सिर में चोट आई है। आरोपी राजकोट का रहने वाला है। गुजरात में भी राजेश पर चाकूबाजी समेत 5 केस पहले से दर्ज हैं।
हत्या के प्रयास का केस दर्ज
बता दे कि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास कोई हथियार नहीं मिला। फिलहाल इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है। राजेश पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।
सिक्योरिटी में CRPF जवान भी शामिल होंगे
सीएम रेखा को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, अब इसमें CRPF जवान भी शामिल होंगे। जेड कैटेगरी में 22 से 25 सुरक्षाकर्मी तक होते हैं। इनमें पीएसओ, एस्कॉर्ट और आठ हथियारबंद गार्ड रहते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के लिए आउटर कॉर्डन के तहत 15 सुरक्षा जवान रहते है। 24 घंटे सीएम आवास के आसपास जवानों की घेराबंदी रहती है।