विदेश से आए दिन पंजाब के लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती है।वही अब ताजा मामला कनाडा से सामने आया है। जहा खन्ना के एक युवक की कनाडा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान उदयवी के रूप में हुई है ।
पार्क में झूले से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार उदयवीर का शव कनाडा के एक पार्क में झूले से लटका मिला। शुरुआती रिपोर्टों में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उदयवीर लगभग तीन साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार ने पंजाब सरकार से मांगी मदद
इस हादसे से उदयवीर का परिवार, ग्रामीण और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं। परिवार ने पंजाब सरकार और भारतीय उच्चायोग से उदयवीर का पार्थिव शरीर पंजाब लाने में मदद मांगी है ताकि उदयवीर के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।