जालंधर के मॉडल टाउन में माता रानी चौक के पास स्थित कैपिटल बैंक की इमारत में आग लगने की घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार आग बैंक की बेसमेंट में लगी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन दमकल विभाग के अनुसार शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है।
आग पर पाया गया काबू
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
कैपिटल बैंक में लगी आग
दमकल विभाग के कर्मी नरेश कुमार ने बताया कि दोपहर 2:10 बजे उन्हें कैपिटल बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाई।