केंद्र सरकार ने वक्फ बिल में किए 5 अहम बदलाव
लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया गया। इस बिल के माध्यम से सरकार ने मुस्लिम समुदाय को बड़ा तोहफा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में महिला पुलिसकर्मी ड्रग्स के साथ पकड़ी गई
पंजाब के बठिंडा में पुलिस विभाग की एक महिला मुलाज़िम को गिरफ्तार किया गया है। जहां पंजाब कि सरकार और पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है वहीं उनकी ही पुलिस मुलाज़िम नशे के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई है। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई में बिश्नोई गैंग के 5 सदस्य किया गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को 7 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई आ रही फ्लाइट की करवानी पड़ी इमरैंजसी लैंडिंग
लंदन से मुंबई आ रही वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट की तुर्की में इमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। जिस कारण 200 से ज्यादा भारतीय पैसेंजर्स को 16 घंटे से ज्यादा तुर्की में फंसे रहना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर
पंचतत्वों में विलीन हुईं हंसराज हंस की पत्नी
पंजाब के सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेश्मा कौर पैतृक गांव सैफीपुर में पंचतत्वों में विलीन हो गई हैं। बेटे युवराज और नवराज हंस ने मां को मुखाग्नि दी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में बस स्टैंड 2 घंटों के लिए रहा बंद
पंजाब बस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे के लिए बस स्टैंड बंद कर दिया है। जिस कारण सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक बसों का चक्का जाम रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल से छुट्टी
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पटियाला अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। छुट्टी मिलने के बाद ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जिस तरह से मीटिंग के बाद उनके साथ बर्ताव किया है। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला जाएंगे अंतरिक्ष में
एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तक मई में अंतरिक्ष की यात्रा करने जा सकते हैं। उनके साथ तीन और देशों के अंतरिक्ष यात्री होंगे जो उनका साथ देंगे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी
पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 50 से अधिक साल के लोगों के लिए सरकार मुफ्त में धार्मिक यात्राएं करवाएगी। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका ने भारत पर लगाया 26 फीसदी टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत बहुत सख्त है और मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
4 अप्रैल 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप की पूजा आर्द्रा नक्षत्र और शोभना योग के संयोग में होगी। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:59 − 12:49 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें। आप जल्दबाजी के कारण गलत निर्णय ले सकते हैं, इसलिए आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन चल रही समस्याएं दूर होंगी। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपके मनमाने व्यवहार के कारण समस्याएं हो सकती हैं। आपको अपने पिताजी से पारिवारिक बिजनेस को लेकर सलाह मशवरा करना पड़ सकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। इन्वेस्टमेंट संबंधित मामलों में आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आपको अपनी जिम्मेदारों में ढील बिल्कुल नहीं देनी है। आपके परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए संघर्षों से भरा रहने वाला है। आपको धैर्य और समझदारी दिखाते हुए कामों को करना होगा। आप संयम से कामों को करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम न मिलने की संभावना है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर रोक लगाने के लिए रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी के मिलने से मन खुश रहेगा। आपको किसी से जरूरी जानकारी शेयर नहीं करना है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे।
तुला (Libra)
आज आपको कोई निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेना होगा। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमे भी आप शांत रहें।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान को यदि कोई सेहत से संबंधित कोई समस्या थी, तो वह भी दूर हो सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है। यदि आप अपनी नौकरी में कामों को लेकर परेशान थे, तो वह भी दूर होंगे। आपको किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आने वाला है। आपको खानपान में लापरवाही होने से आपके शारीरिक कष्ट बढ़ सकते हैं। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। आप अपने घर में सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे। नौकरी में भी आपको प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में भी वृद्धि होगी। आपकी किसी धार्मिक आयोजन में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको घर बाहर के कामों को लेकर टेंशन अधिक रहेगी। आप किसी से बेवजह लड़ाई झगड़े में भी पड़ सकते हैं। आपको किसी पैतृक संपत्ति को लेकर सोच समझकर कोई कदम उठाना होगा।