ख़बरिस्तान नेटवर्क : एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तक मई में अंतरिक्ष की यात्रा करने जा सकते हैं। उनके साथ तीन और देशों के अंतरिक्ष यात्री होंगे जो उनका साथ देंगे। यह सभी 14 दिन के लिए अंतरिक्ष में जाएंगे, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इसकी जानकारी दी है।
एयरफोर्स ऑफिसर हैं शुभांशु शुक्ला
दरअसल अंतरिक्ष यात्रा के लिए शुभांशु शुक्ला का चयन नासा और इसरो के बीच हुए एक एग्रीमेंट के कारण हुआ है। इस एग्रीमेंट के तहत इस मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला को चुना गया है। वह इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर हैं। शुभांशु अंतरिक्ष में जाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय होंगे। उनसे पहले 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष यात्रा की थी।
फ्लोरिडा से होगा लॉन्च
अंतरिक्ष यात्री एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में ये एस्ट्रोनॉट उड़ान भरेंगे। इस मिशन को फाल्कन-9 रॉकेट से फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च की एक्जेक्ट तारीख फाइनल अप्रूवल और मिशन की तैयारियों के अनुसार घोषित होगी।
मिशन का उद्देश्य
Ax-4 का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन करना है। यह मिशन प्राइवेट स्पेस ट्रैवल को प्रोत्साहित करने और भविष्य में एक कॉमर्शियल स्पेस स्टेशन (Axiom Station) स्थापित करने की दिशा में एक्सिओम स्पेस की योजना का हिस्सा है।