ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेश्मा कौर पैतृक गांव सैफीपुर में पंचतत्वों में विलीन हो गई हैं। बेटे युवराज और नवराज हंस ने मां को मुखाग्नि दी। मां को अंतिम विदाई देते समय दोनों बेटे फूट-फूट कर रोने लगे। रेश्मा का बीते दिनों ही दोपहर 2 बजे दिल की बीमारी के कारण निधन हुआ था।
अंतिम संस्कार में पहुंची बड़ी हस्तियां
हंसराज हंस की पत्नी के अंतिम संस्कार में पंजाबी म्यूजिक जगत की कई नामी हस्तियां पहुंची। जिसमें मास्टर सलीम बब्बल राय, प्रभ गिल, जस्सी गिल जैसी हस्तियां पहुंची। तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।
दिल की बीमारी से थीं पीड़ित
बता दें कि रेश्मा कौर काफी समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थी। उनका अस्पताल में ईलाज चल रहा था। इससे पहले भी उनके दिल में स्टंट डाला जा चुका था। पर थोड़े समय बाद फिर उन्हें दिल की समस्या आने लगी। जिस कारण उन्हें जालंधर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और 2 अप्रैल बुधवार 2 बजे उनका निधन हो गया।
1984 में हंसराज से हुई थी शादी
हंसराज हंस की शादी 18 अप्रैल 1984 को रेशम कौर के साथ हुई थी। उनके परिवार में पत्नी रेशम कौर के गुजरने के बाद दो बेटे, नवराज हंस और युवराज हंस हैं। नवराज हंस एक गायक हैं, जबकि युवराज हंस अभिनेता हैं। हंसराज हंस को संगीत में उनके योगदान के लिए 2008 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया और वह दिल्ली से सांसद भी रह चुके हैं।