ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के बठिंडा में पुलिस विभाग की एक महिला मुलाज़िम को गिरफ्तार किया गया है। जहां पंजाब कि सरकार और पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है वहीं उनकी ही पुलिस मुलाज़िम नशे के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई है।एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANxTF) ने बठिंडा पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिसकर्मी को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
काफी समय से थी पुलिस की नज़र पर
आरोपी महिला कर्मी की पहचान अमनदीप कौर की गई है। वह गांव चक्क फतह सिंह वाला, जिला बठिंडा की निवासी है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना केनाल में मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि अमनदीप कौर लंबे समय से ANTF के रडार पर थी। पिछले कई दिनों से महिला पुलिस मुलाज़िम पर नजर रखी जा रही थी।
17 ग्राम हेरोइन हुई बरामद
बुधवार को आरोपी महिला अपनी ड्यूटी ख़त्म होने के बाद पुलिस लाइन से बाहर निकली, तभी ANTF की टीम ने उसकी गाड़ी का पीछा किया क्योंकि उनके पास पुख्ता सूचना थी कि महिला की थार में नशीला पदार्थ रखा हुआ है। लाडली बेटी चौक पर उसे रोका लिया गया, जहां गाड़ी की तलाशी लेने पर 17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी महिला ने की भागने की कोशिश
गिरफ्तारी के दौरान महिला पुलिस कर्मी ने अपने बचाव के लिए भागने की कोशिश की। हालांकि वहीं मौजूद महिला पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने मदद लेने के लिए प्रभावशाली संपर्कों को फोन करने कि कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया।
प्रभावशाली लोगों से संपर्क
शुरुआती जांच से पता चला है कि अमनदीप कौर की अच्छी पहुंच है। ऊंचे पदों पर बैठे पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं तक उसके अच्छे संबंध थे। पहले भी एक मामला दर्ज होने की वजह से उसका ट्रांसफर मानसा कर दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही वह सिफारिशों के सहारे फिर बठिंडा पुलिस लाइन में आ गई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की जांच जारी रखी है और पता लगाया जा रहा है कि वह किस बड़े नेटवर्क से जुड़ी हुई थी।