ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत बहुत सख्त है और मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं। जिस कारण हम भारत पर यह टैक्स लगा रहे हैं।
बहुत से देश मुश्किल में होंगे
ट्रंप ने आगे कहा कि भारत अमेरिका पर 52 फीसदी टैरिफ लगाता है और अब अमेरिका भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाएगा। दूसरे देश हमसे जितना टैरिफ वसूल रहे हैं, हम उनसे लगभग आधे टैरिफ लेंगे। यह टैरिफ पूरी तरह से रेसिप्रोकल नहीं होंगे। लेकिन यह बहुत से देशों के लिए मुश्किल होंगे।
इन देशों पर भी लगाया टैरिफ
अमेरिका ने सिर्फ भारत पर ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया है। अमेरिका ने करीब 60 देशों पर उनके टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का फैसला किया है। अमेरिका ने भारत पर 34 फीसदी, यूरोपीय यूनियन पर 20 फीसदी, साउथ कोरिया पर 25 फीसदी, जापान पर 24 फीसदी, ताइवान पर 32 फीसदी और वियनाम पर 46 फीसदी टैरिफ लगाया है।
जानें भारतीयों पर क्या होगा असर
अमेरिका के टैरिफ लगाने से भारतीयों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि भारत के निर्यात में 3 से 5 फीसदी तक गिरावट हो सकती है। इस टैरिफ का सबसे बुरा असर कपड़ा उद्योग, परिधान (Apparel Sector) और ज्वेलरी सेक्टर पर हो सकता है। 2023-24 में भारत से लगभग 36 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) के कपड़ा निर्यात में अमेरिका की 28% की भागीदारी रही, जो लगभग 10 अरब डॉलर (करीब 85,600 करोड़ रुपये) है