ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब बस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे के लिए बस स्टैंड बंद कर दिया है। जिस कारण सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक बसों का चक्का जाम रहेगा। इस दौरान पनबस, रोडवेज और पीआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी। बसें न चलने के कारण आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
3 दिन बसें बंद करने की दी चेतावनी
पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान रेशम सिंह गिल ने कहा कि अगर हमारी मांगे न मानी गई तो 7,8 और 9 अप्रैल को कच्चे मुलाजिमों की तरफ से हड़ताल भी की जाएगी। हम सरकार से पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर बातचीत कर रहे हैं। पर सरकार की तरफ से अभी तक हमारी एक भी मांगे नहीं मानी गई है। सरकार के साथ बातचीत करते हुए 3 साल हो चुके हैं।
सरकार ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया। पंजाब रोडवेज कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार, उन्हें न तो पक्का किया जा रहा है और न ही वेतन बढ़ाया जा रहा। पिछले कई सालों से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। अब हमने फैसला किया है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो 3 दिन तक बसों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।
पक्की नौकरी और वेतन बढ़ाने की कर रहे हैं मांग
उन्होंने आगे कहा कि हमने छोटे छोटे प्रदर्शन भी किए, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। हमने पहले सोचा की हमारी हड़ताल के चलते पंजाब की माताओं और बहनों को परेशानी न हो। मगर सरकार ने हमारी एक नहीं सुनी। जिसके चलते हमें ये ऐलान करना पड़ा। लंबे समय से अपनी नौकरी को स्थायी करने और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।