जालंधर पुलिस कमिश्रनर स्वप्न शर्मा के सख्त आदेशों के बाद लगातार एक हफ्ते से शहर में अवैध कब्जाधारियों पर कारवाई हो रही है। जिनके कारण ट्रैफिक में समस्या आ रही थी। एक तरफ जहां ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिलने लग गई है तो दूसरी तरफ कब्जाधारियों की तरफ से इसका डटकर विरोध भी किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।
रेहड़ी-फड़ी वालों का प्रशासन की तरफ से हल निकाल दिया गया है। जितनी भी भगवान वाल्मीकि चौक में रेहड़ियां और फड़ियां लगती हैं। उन्हें बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया जाएगा यानि स्ट्रीट वेडिंग जोन बनाया जाएगा। लेकिन इसका विरोध टैक्सी संचालको की तरफ से शुरु कर दिया गया है। जब ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारी टैक्सी संचालकों का कब्जा हटाने के लिए मौके पर पहुंचे और तीन गाड़ियों को मौके से टो भी करवाया।
कोई नोटिस नहीं दिया गया पुलिस की तरफ से
टैक्सी संचालकों का आरोप है कि पुलिस व निगम की तरफ से उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया कि जगह को खाली कर दिया जाए। सुबह जैसे ही अपनी जगह पर आए तो पुलिस कर्मचारियों ने आते ही कहा कि अपनी टेक्सी यहां से हटा लो नहीं तो सभी को उठा लिया जाएगा।
इस बारे में जब टैक्सी संचालकों ने पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें आदेश हैं कि कब्जे हटाए जाएं। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि पुलिस की तरफ से सरेआम धक्केशाही की जा रही है। जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर उन्हें जगह न दी गई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा और हाईवे तक भी जाम किया जाएगा।
हर महीने निगम को देते हैं 3 हजार रुपए
टैक्सी संचालक रोहित ने बताया कि पहले जब निगम ने उनके बूथ हटवाए थे तो उसके बाद निगम ने उन्हें 3 हजार रुपए पर्ची लगा दी। यानि प्रति महीने 3 हजार रुपए निगम के खाते में जा रहे हैं। उसके बावजूद उन्हें जगह खाली करने के लिए कहा जा रहा है। अगर प्रशासन ने रेहड़ी व फड़ी वालों को जगह देने के लिए कह दिया है तो कम से कम उन्हें भी जगह दी जाए।
इस दौरान भाजपा नेता किशन लाल ने पुलिस और आप सरकार पर आरोप लगाए कि अफसर गरीबों के साथ सरेआम धक्केशाही कर रही है। पैसे लेकर भी उन्हें उनका हक नहीं दिया जा रहा है। अगर टैक्सी संचालक 3 हजार रुपए देते हैं तो उन्हें हटाया क्यों जा रहा है।
फ्लाईओवर के नीचे तैयार होगा स्ट्रीट वेडिंग जोन
जानकारी के अनुसार भगवान वाल्मीकि चौक से जिन फड़ी व रेहड़ी वालों को हटाया जा रहा है। उन्हें बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया जाएगा। वहीं इस संबंधी टैक्सी संचालकों का कहना है कि अगर रेहड़ी व फड़ी वालों को उक्त जगह पर बिठाना ही है तो उन्हें न हटाया जाए। संडे मार्केट के लिए हर रविवार को वह खुद जगह खाली कर देंगे। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी भी।