जालंधर बस स्टैंड पर महिला ने व्यक्ति पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। इसे लेकर बस स्टैंड पर देर रात जमकर हंगामा हुआ। वहीं व्यक्ति ने महिला पर नशे में धुत्त और देह व्यापार करने के आरोप लगाए। जिसको लेकर बस स्टैंड पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।
लड़कों को गालियां और पत्थर मारने का आरोप
इंद्रजीत ने बताया कि वह बस स्टैंड के पास रात को रोटी लेने गया था। इस दौरान महिला बाहर से आए लड़कों को गालियां देने लगी। जब उसने लड़कों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नशे में धुत्त थी और देह व्यापार को लेकर डील कर रही थी। महिला युवकों के पीछे पड़ी हुई थी कि वह फ्री में उनके साथ सो जाएगी, मगर इसकी एवज में उसे चिट्टा (नशा) दिलवा दिया जाए। महिला ने उन पर पथराव भी किया
मेरे साथ छेड़छाड़ की गई - महिला
वहीं महिला ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। मैं बस लेने के लिए जालंधर बस स्टैंड आई थी। मगर यहां पर मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। काफी देर तक चले हंगामे की सूचना बस स्टैंड पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।