Jalandhar News जालंधर बस स्टैंड के पास पान की दुकान पर ग्राहक ने दुकानदार समेत तीन लोगों को हमला कर घायल कर दिया। पहले नशे में धुत्त ग्राहक ने सिग्रेट मांगी फिर अचानक झगड़ा शुरू कर दिया। घायल सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।
विनोद कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के गेट नंबर पांच के बाहर उसकी पान की दुकान है। इतवार देर रात ऑटो चलाने वाला एक व्यक्ति उनके पास आया, जिसने आते ही बदतमीजी शुरू कर दी। विरोध किया तो ऑटो चालक ने अपने साथियों को बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया। विनोद के भाई और उनके बेटे पर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला किया । हमलावर पड़ोसी के ढाबे से तवा उठाकर ले आए और सिर पर वार किए। विनोद ने कहा कि हमला करने वालों में एक आरोपी का नाम रोहित है।
पीड़ित विनोद ने कहा कि वह दुकान देर रात तक खोलकर रखता था, क्योंकि देर रात तक उसके पास ग्राहक आते हैं। वारदात के वक्त वह दुकान पर अकेला था। जब हमले की सूचना भाई को मिली तो वह अपने बेटे के साथ दुकान पर पहुंच था। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।Jalandhar News