ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में बीती रात बस स्टैंड के पास नशे में धुत कार सवार ने काफी हंगामा किया गया। जब वहां पर मौजूद लोगों ने उसकी वीडियो बनानी शुरू की तो वह अपनी कार से हथियार (साल्ट) लेकर बाहर आ गया। घटना की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कार सवार से सवाल पूछ रहा है कि क्या उसने नशा किया। इसके बाद वह हथियार लेकर बाहर आ जाता है और कहता है कि वह खाना लेने के लिए आया हुआ है।
इस दौरान कार में पुलिस की वर्दी भी मिली, जिस पर कुलदीप सिंह नाम की प्लेट लगी हुई है। हंगामे के बाद वह हथियार को अंदर रख लेता है। इस दौरान उसकी गाड़ी में अन्य तेजधार हथियार भी मौजूद थे।
इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से बात की गई। कमिश्नर का कहना है कि देहात का मामला है और इसकी जांच की जा रही है।
वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों व्यक्ति देहात पुलिस में कर्मी है। दोनों देर रात खाना खाने के लिए आए थे। इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने कार से साल्ट निकाल ली, जिसको लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस कर्मी की पहचान भगत सिंह और कुलदीप सिंह के रूप में हुई है।