पंजाब में लगातार 3 दिन सरकारी बसों का चक्का जाम रहने वाला है। क्योंकि पनबस और पीआरटीसी बस यूनियन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाली है। जिस वजह से यूनियन ने 6,7 और 8 जनवरी को बसें नहीं चलाने का फैसला किया है। जिस कारण बसों में सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सीएम आवास के बाहर करेंगे प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक बस यूनियन 6 से लेकर 8 जनवरी तक चंडीगढ़ में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। बस यूनियन अपनी मांगों को लेकर यह प्रदर्शन कर रही है। जिस वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
लगातार परेशान हो रहे हैं आम लोग
आपको बता दें कि पंजाब में लगातार हो रहे प्रदर्शन के कारण आम जनता काफी परेशान हो रही है। पहले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब बंद का ऐलान किया था, जिस वजह से न तो ट्रेनें चली और न ही बसें। अब एक बार फिर लोगों को उसी समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है।