खबरिस्तान नेटवर्क : संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पटियाला अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। छुट्टी मिलने के बाद ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जिस तरह से मीटिंग के बाद उनके साथ बर्ताव किया है, वह उचित नहीं है। सरकार ने आंदोलन की पीठ में ही ही छुरा नहीं घोपा है।
आंदोलन को अब पूरे देश में लेकर जाएंगे
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में लोगों के पेट पर हमला किया है। हम पानी बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे, अब वह इस आंदोलन को पूरे देश में लेकर जाएंगे। किसानों के टेंट से चोरियां हुईं और उन्हें बेवजह ही तंग किया गया। इसके खिलाफ भी हम एक्शन लेंगे। डल्लेवाल अब अपने गांव जा रहे हैं जहां वह महापंचायत में शामिल होंगे और किसानों को संबोधित करेंगे।
मई तक डल्लेवाल का शेड्यूल तय
वहीं डल्लेवाल को लेकर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि अप्रैल से लेकर मई तक हमने डल्लेवाल का शेड्यूल बना लिया है। वह पंजाब और हरियाणा में कई जगह किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे। इसी को लेकर बीते दिनों किसानों की मीटिंग हुई थी।