गुड मॉर्निंग जी।
पंजाब में किसान हाईवे से हटाएंगे धरना
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब सरकार के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद किसानों ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा, पर वह सड़कों से जाम हटा देंगे। पढ़ें पूरी खबर
50 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी
एक बार फिर से भारतीय एयरलाइंस कंपनियों की 50 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन फ्लाइट्स में सबसे ज्यादा इंडिगो की 18, विस्तारा 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
शादी से लौट रहे 5 दोस्तों की कार खाई में गिरी, सभी की मौ'त
हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां शादी से लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
CM मान ने पार्टी प्रधान पद छोड़ने की जताई इच्छा
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के आम आदमी पार्टी का प्रधान पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह सीएम पद के साथ ही पार्टी प्रधान का पद संभाल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में जल्द महिलाओं को मिलने वाले हैं 1100 रुपए
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चब्बेवाल में विधानसभा उपचुनाव की पहली वालंटियर मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को 1100 रुपये की चुनावी गारंटी देने का भी संकेत दिया। पढ़ें पूरी खबर
संगरूर में पेट्रोल पंप पर बस में लगी आग
संगरूर के लहरगागा में पेट्रोल पंप पर एक निजी कंपनी की बस को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर
बांद्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने दौरान मची भगदड़
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से 9 लोग घायल हो गए। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में ठंड ने दी दस्तक, कई इलाकों में पड़ी धुंध
पंजाब में आज सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं के साथ हुई। आसमान साफ होते ही तापमान बढ़ गया और लोगों को गर्मी महसूस होना शुरू हो गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर बस्ती बावा खेल नहर से मिला बच्चे का भ्रूण
जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर के पास एक बच्चे का भ्रूण मिला है। भ्रूण को नग्न हालत में किसी ने नहर में फेंक दिया है। जैसे ही लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब से Delhi Airport जा रही बस ट्रक से टकराई
पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही एक बस का हरियाणा नेशनल हाईवे 44 पर हादसा हो गया। ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई जिसके कारण बस ने ट्रक में टक्कर दे मारी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
28 अक्टूबर को रमा एकादशी का व्रत किया जाएगा। सोमवार को पूरा दिन, पूरी रात इंद्र योग रहेगा। साथ ही 28 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजकर 24 मिनट तक पूर्वाफल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा सोमवार को गोवत्स द्वादशी का व्रत भी किया जाएगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। बिजनेस में कोई शत्रु आपकी छवि को खराब करने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपने यदि कोई गलत तरीके से धन कमाया, तो उसमें आप पकड़े जा सकते हैं। आपको अपने पिताजी की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। पारिवारिक समस्याएं बीच-बीच में खड़ी हो सकती हैं, लेकिन जीवनसाथी रिश्तों को संभालने में कामयाब रहेंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आप इधर-उधर के कामों को छोड़कर कामकाज में पूरा मन लगाएंगे, जिससे आपके बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा। भाई-बहनों की आपसे खूब पटेगी। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मनचाही सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपकी तरक्की देखकर आपके सहयोगी भी हैरान रहेंगे। आप अपने बॉस की आंखों का तारा बनेंगे, जिससे आपके सभी काम पूरा होने से आपको खुशी होगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी साख में सम्मान में वृद्धि होगी और यदि आपने किसी से कोई वादा किया, तो आपको उसे पूरा करने में कुछ समस्या अवश्य आएगी। आपको कुछ उलझनें रहेंगी और आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में पता चल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान दें। आपकी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित यदि कोई समस्या चल रही थी, तो आप उसे आसानी से दूर कर सकेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपके भाई व बहन कामों में आपका पूरा साथ देंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा, क्योंकि उन्हें पढ़ाई-लिखाई में समस्या अवश्य आएगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आपने किसी से यदि कोई वादा करेंगे, तो उसे आप आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपको अपने कामों को लेकर तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आप किसी काम को कल पर न टाले, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या अवश्य आएगी और आप अपनी संतान की सेहत को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। किसी कानूनी मामले में गड़बड़ी होने की संभावना है। आपको बिजनेस में कोई फैसला बहुत ही सोच समझकर लेना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति तो बेहतर रहेगी, लेकिन आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करना होगा। रक्त संबंधी रिश्तों में कटुता चली आ रही थी, तो वह दूर होगी। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। महिलाओं से संबंधित कोई काम यदि आप करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ नये विरोधी उत्पन्न होने से काम करने में समस्याएं आएगी। आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपका काम करने में मन थोड़ा कम लगेगा। आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करने की आवश्यकता है।