संगरूर के लहरगागा में पेट्रोल पंप पर एक निजी कंपनी की बस को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस को लगी आग देख वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि जिस दौरान आग लगी उस समय बस में कोई नहीं था।
स्पार्किंग दौरान लगी आग
बताया जा रहा है कि बस में आग टायर में हवा भरते दौरान लगी है। जब टायर में हवा भरी जा रही थी तो इस दौरान अचानक स्पार्किंग हुई। स्पार्किंग होने के तुरंत बाद ही बस को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और आग का गोला बन गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग
घटना के बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इस घटना के बारे में जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पर तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।