मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के आम आदमी पार्टी का प्रधान पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह सीएम पद के साथ ही पार्टी प्रधान का पद संभाल रहे हैं। पर अब वह चाहते हैं कि पार्टी को कोई फुल टाइम प्रधान मिले और दूसरे नेताओं को मौका दिया जाए। इस बात को पार्टी हाईकमान के सामने रखेंगे।
बतौर वालंटियर काम करने चाहते हैं सीएम
सीएम मान ने कहा कि वह सीएम पद के साथ-साथ 13-14 विभाग की जिम्मेदारी भी अपने कंधे पर उठा रहे हैं। वह सीएम पद की जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं और पार्टी में बतौर वालंटियर काम करना चाहते हैं। पार्टी के सामने मैं इस चीज को रखूंगा और आखिरी फैसला वे ही लेंगे।
मान की अगुवाई में पहली बारी पंजाब में बनाई सरकार
साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में राजनीतिक विशेषज्ञों तक को हैरान करते हुए पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत हासिल की थी। उसके बाद फिर 2024 लोकसभा चुनाव में 3 सीटें हासिल की।