किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब सरकार के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद किसानों ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा, पर वह सड़कों से जाम हटा देंगे। यह फैसला लोगों को सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। किसान अब पूरी तरह से हाईवे से जाम हटा देंगे।
स्थिति में सुधार न हुआ तो फिर लेंगे फैसला
सरकार के साथ मीटिंग के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संघर्ष के बारे में फैसला लिया जाएगा। हमने यह फैसला लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया है। लेकिन हम सारी स्थिति पर नजर रखेंगे।
पंजाब सरकार किसानों के साथ
वहीं मंत्रियों ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है। किसानों ने फगवाड़ा, मोगा-फिरोजपुर हाईवे, संगरूर-बरनाला हाईवे और गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर में एनएच पर शुगर मिल के सामने धरने पर बैठे थे। यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। मीटिंग के बाद किसान हाईवे से धरने हटा रहे हैं।
सीएम ने गृहमंत्री से किया संपर्क
सीएम भगवंत मान ने इस मामले में दोबारा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से संपर्क किया है। साथ ही इस दिशा में पहल के आधार पर कार्रवाई की मांग की गई है। रोज-रोज के धरने से आम लोग परेशान हैं, कोई भी चीज ज्यादा हो वह बुरी होती है। पंजाब सरकार के दो मंत्री फगवाड़ा में जाकर किसानों से मीटिंग करेंगे।