हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां शादी से लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार देर रात हुआ, इस दौरान कार सड़क से पलटकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
सुबह हुआ हादसे का खुलासा
हादसे का पता रविवार सुबह चला जब एक भेड़पालक ने खेतों में गिरी कार देखी। उसने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे और पुलिस चौकी को सूचित किया गया।
पुलिस- ग्रामीणों ने खाई से शवों को निकाला बाहर
इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर खाई में फंसे शवों को बाहर निकाला। कार में सवार मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर, और अजय के रूप में हुई।