पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चब्बेवाल में विधानसभा उपचुनाव की पहली वालंटियर मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को 1100 रुपये की चुनावी गारंटी देने का भी संकेत दिया। अब यह उनका अगला लक्ष्य है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
सीएम जब वालंटियर को संबोधित कर रहे थे तो उनके पंडाल में कुछ महिलाएं खड़ी थीं। जबकि युवक बैठे हुए थे इसी बीच सीएम ने युवाओं से कुर्सियां छोड़ने को कहा। यह बहुत अच्छी बात है कि माताएं-बहनें आम आदमी पार्टी की रैलियों में आती हैं, क्योंकि वे जानती हैं कि यही वह सरकार है जिसे उनके चूल्हे, युवाओं, बिजली, दवा और इलाज की चिंता है। उन्हें 1100 रुपये मिलने शुरू होने जा रहे हैं, यह मेरा अगला लक्ष्य है।
सीएम मान ने कहा कि वे चाहते हैं कि जैसे जीरो बिजली बिल योजना लागू की गई है, वैसे ही महिलाओं को 1100 रुपये प्रति माह मिलना चाहिए। वह इसकी तैयारी में जुटी हुए हैं। आप इशाक चाबेवाल को बताएं, बाकी जिम्मेदारी मेरी है।