खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) की डीएवी कॉर्डिनेशन कमेटी के पूरे समर्थन के अंतर्गत एचएमवी यूनिट के द्वारा एचएमवी कॉलेज के ऑटोनोमस बनाए जाने की प्रिंसिपल और डीएवी मैनेजिंग कमेटी की कोशिशों के विरोध में आज पांच सदस्यीय भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
भूख हड़ताल में यूनिट की अध्यक्ष डॉ. आशमीन कौर, सचिव डॉ. शालू बत्रा, उपाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह, स्टाफ सेक्रेटरी, डॉ. वीना अरोड़ा और डॉ. रमा शर्मा शामिल थी। आपको बता दें कि यह विरोध धरना आज पांचवे दिन में शुरु हो गया है।
जालंधर को ऑटोनोमस बनाए जाने की कोशिशों
इसी संबंध में पीसीसीटीयू के लीडरशिप सचिव प्रोफेसर गुरदास सिंह सेखों, डीएवी कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष बी.बी यादव, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के एरिया सेक्रेटरी प्रोफेसर सुखदेव सिंह रंधावा, पीसीसीटीयू महिला विंग की संयोजक डॉ. आशमीन कौर और जिला ईकाई के अध्यक्ष डॉ. तजिंदर विरली के नेतृत्व में एक दिन पहले एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया।