डीएवी कॉलेज जालंधर की लाजपत राय लाइब्रेरी ने बुक एग्जीबिशन का आयोजन किया। इस एग्जीबिशन में कॉलेज के स्टूडेंट्स व टीचर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एग्जीबिशन का उद्घाटन प्रिंसीपल डॉ राजेश कुमार, लाइब्रेरी हेड नवीन सैनी और लाइब्रेरियन सुश्री श्वेता ने किया।
एग्जीबिशन में किताबें लाने वाले न्यू एज पब्लिकेशन, नई दिल्ली के राधा कृष्णन नायर ने कहा कि एग्जीबिशन बहुत अच्छी थी क्योंकि स्टूडेंट्स बहुत उत्साहित दिखे थे और बड़ी संख्या में किताबों की सिफारिश की गई थी। इस पुस्तक प्रदर्शनी में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रिंसीपल ने कहा नेशनल बुक ट्रस्ट के सर्वे में यह बात सामने आई कि देश के युवाओं में से सिर्फ 25 फीसदी ही किताबें पढ़ते हैं और 18 20 फीसदी युवा अपने माता पिता की सलाह पर ही पढ़ाई करते है। यह चिंता की बात है कि युवाओं में किताबें पढ़ने का रुझान कम हो रहा है और इसका कारण टेक्नोलिजी का विकास।
ज्यादातर लोग वेब या किंडल पर किताबें पढ़ने लगे हैं, लेकिन यह भी सच है कि आज नए नए पब्लिकेशन सामने आ रही हैं, जिससे साबित होता है कि किताबों की दुनिया को कमजोर नजरिए से नहीं देखा जा सकता।
लाइब्रेरी हेड नवीन सैनी ने कहा कि पुस्तक एग्जीबिशन का आयोजन इसलिए किया गया ताकि नई पब्लिकेशन का पता चले और यह छात्रों में पढ़ने की आदतों को भी बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर डॉ. संजीव धवन, प्रो. मनीष खन्ना, डॉ. नवीन सूद, प्रो. अनु गुप्ता, प्रो. पंकज गुप्ता, डॉ. राज कुमार, डॉ. एसके तुली, डॉ. पूनम कुमार शर्मा, नरिंदर खुल्लर, सुरिंदर कौर, शबनम उपस्थित थे।