जालंधर के कपूरथला चौक के पास स्थित पीएमजी अस्पताल एक बार फिर से विवादों में आया है। इस बार मामला आयुष्मान कार्ड पर बच्चे का इलाज करने का है। जिसे छुट्टी न देने पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की है और बच्चों का इलाज भी सही ढंग से नहीं किया।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चे को PMG अस्पताल में दाखिल करवाया था और उससे पहले डॉक्टर से आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने की बात भी की थी। तब डॉक्टर ने कहा कि बच्चों को इंजेक्शन लगाए जाएंगे और मशीन में रखा जाएगा। बच्चे को मशीन में तो रखा गया। लेकिन उसके न तो कोई ड्रिप लगाई गई और न ही कोई इंजेक्शन लगाया गया।
महिला डोली ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने डॉक्टर से फोन पर बात की कि उन्हें बच्चा दे दिया जाए और छुट्टी भी तो डॉक्टर ने आगे पैसे की मांग की और उनके साथ बदतमीजी भी की। जब यह बात मीडिया में आई तो डॉक्टर ने अपनी गलती मानी। फिलहाल डॉक्टर ने कोई पैसा नहीं लिया और बच्चा उन्हें वापस कर दिया है। लेकिन जिस तरह का व्यवहार पीएमजी हॉस्पिटल के स्टाफ और डॉक्टर ने किया है उससे यह पता चलता है कि यह लोग केवल पैसे के लिए ही काम कर रहे हैं।