ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : डीएवी कॉलेज में टीचर्स डे के उपलक्ष्य पर प्रथम एसएडब्ल्यूसी एजुकेशन लेगेसी अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया। इस अवार्ड फंक्शन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में गौरवशाली और योगदान के लिए और अच्छी उपलब्धि हासिल करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करना था। प्रोग्राम में कॉलेज के 37 टीचर्स को उनके योगदान, जुनून, ईमानदारी, नई शिक्षा नीतियों, ज्ञान की उन्नति और स्टूडेंटस की डेवलेपमेंट के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
अवार्ड सीरीज की पहली अवार्ड सेरेमनी आगाज
SAWC एजुकेशन लेगेसी अवार्ड-2023, कॉलेज की स्टूडेंट कौंसिल की तरफ़ से शुरू की गई अवार्ड सीरीज है जिसकी यह पहली अवार्ड सेरेमनी थी। इस अवार्ड फंक्शन के मुख्य अतिथि जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति के सुपुत्र और त्रिवेद इंडस्ट्रीज़ के डायरेक्टर राघव ज्योति थे। अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार और सभी सम्मान प्राप्त करने वाले टीचर्स के स्वागत और डीएवी गान से हुआ।
सबसे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल को किया सम्मानित
अवार्ड सेरेमनी में सबसे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार को विभिन्न उपलब्धियों और प्रेरक सामाजिक योगदान के लिए अवार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वाईस प्रिंसिपल प्रो अर्चना, रजिस्ट्रार प्रो कुंवर दीपक, लोकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ कुंवर राजीव, डॉ नवीन सूद, स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना और स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव धवन ने दिया।
माता-पिता के बाद टीचर ही बच्चों को काबिल बनाता है
प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा हर टीचर अपने स्टूडेंट के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन को हर साल हम टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उनका टीचर के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में काम करना काफी महत्वपूर्ण रहा है। माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही है जो बच्चों के मन के विचारों को आगे बढ़ाता है और उसे शिक्षा देकर एक काबिल व्यक्ति बनाता है।
मुख्य अतिथि राघव ज्योति ने टीचर्स को बधाई दी और कहा की जब हम छात्र होते थे तब हमें यह कभी भी एहसास नहीं होता था कि हमारे शिक्षक अपने कंधों पर कितनी बड़ी ज़िम्मेदारी निभाते हैं, वे हमें एक सुरक्षित और प्रेरक शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए कितना प्रयास करते हैं जहां हम विकसित हो सकें और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। आगे उन्होंने कहा सभी टीचर्स इस सम्मान के अधिकारी है और में सभी को यह सम्मान देकर गर्व महसूस करता हूँ।
वहीं अवार्ड सेरेमनी का संचालन स्टूडेंट कौंसिल के स्टूडेंट्स आशीमा, आकांक्षा, ईशिता चोपड़ा और तुषार ने किया।