डीएवी कॉलेज जालंधर ने रविवार को होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल ने हस्ताक्षर अभियान ऑल द बेस्ट टीम इंडिया का आयोजन किया। जिसमें अलग अलग डिपार्टमेंट्स के टीचर्स और स्टूडेंट्स ने भाग लिया और हस्ताक्षर किए।
विजयी भव की दी शुभकामनाएं
प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने अपने संदेश में टीम इंडिया को विजयी भव की शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल ने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनेगी और इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि इस बार टीम इंडिया ही जीतेगी और मुझे विश्वास है कि हमारी टीम पूरे भारत को गर्व महसूस करने का मौका जरूर देगी।
इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कॉलेज के सीनियर वाईस प्रिंसिपल प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने अपनी शुभकामनाएं लिखकर दी। प्रो. उप्पल ने कहा जिस तरह इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा है उससे हमें पूरी आशा है की 2023 का वर्ल्ड कप भारत ही होगा।
स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो. मनीष खन्ना ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं ताकि वह फाइनल मैच जीतकर इतिहास रचे। उन्होंने कहा पूरे देश की तरह पूरा कॉलेज भी फाइनल मैच को लेकर उत्साह से भरा हुआ है और हम भारतीय टीम की जीत की कामना करते हैं।