डीएवी कॉलेज जालंधर ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर की और से आयोजित इंटर ज़ोनल यूथ फेस्टिवल मे रनर-अप ट्रॉफि हासिल की है। इसी के साथ तरह तरह की प्रतियोगिता मे भाग लेते हुए स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट दिखाया।
Dav कॉलेज की MA 2nd year(poltical Science) की जसलीन कौर और BCA 2nd year की मनरूप कौर ने पहला स्थान हासिल किया। BA 3rd year की सिमरनजीत कौर, Bcom 3rd ईयर की दिव्यांशी गोर्के और बीकॉम 2nd ईयर की गुरप्रीत कौर ने कविशरी मे पहला स्थान हासिल किया। इसी के साथ DAV कॉलेज के स्टूडेंट्स ने स्कीट और मिमिक्री मे तीसरा स्थान हासिल किया।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए स्टूडेंट्स, उनके माता पिता और टीचर्स डॉ. दिनेश अरोड़ा, प्रो. गीतिका जैन, प्रो. हिना अरोड़ा, प्रो. बलविंदर सिंह नंदरा, डॉ. साहिब सिंह, प्रो. गुरजीत सिंह और प्रो. रीना को बधाई दी और कहा की बच्चो के लिए कल्चर एक्टिविटी भी जरूरी है।
इस अवसर पर डीन ईएमए राजन शर्मा सीनियर वाईस प्रिंसिपल प्रो. सलिल कुमार, वाईस प्रिंसिपल प्रो. अर्चना ओबेरॉय, रजिस्ट्रार डॉ. कुँवर दीपक, डॉ. मानव अग्रवाल, प्रो. निधि अग्रवाल, प्रो. पुनीत पुरी, डॉ. कंवलजीत सिंह और डॉ. विनोद कुमार उपस्थित रहे।