शिक्षा की गुणवत्ता में नए सुधारों के साथ नित नये आयाम छू रहे डीएवी कॉलेज जालंधर में दिवाली मेले का आयोजन किया गया। ख़ुशियों की दीवाली की थीम लेकर इस दीवाली मेले का आयोजन कॉलेज की स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल ने किया, जिसमें कॉलेज और डीएवी कॉलेजिएट स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
दीवाली मेले का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार और वाईस प्रिंसिपल अर्चना ओबरॉय ने किया, जिनका स्वागत स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना, डीएवी कॉलेजिएट स्कूल की प्रो इंचार्ज डॉ सीमा शर्मा, आईआईसी कन्वेयर डॉ राजीव पूरी और संपूर्ण फैकल्टी ने किया।
अलग अलग तरह की प्रतेयोगिताएं करवाई गई
स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना ने बताया कि इस दिवाली मेले में रंगोली, दिया मेकिंग, तोरण सजावट, दीवाली ग्रीटिंग्स, कैंडल डेकोरेशन, पूजा थाली मेकिंग, मैसेज न हॉट एयर बैलून जैसी कई तरह की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई, इसके इलावा क्रैकर फ्री दिवाली पर वाद विवाद, रामायण में घटित घटनाओं पर कविताएँ, स्टोरी टेलिंग और रामायण के चरित्र पर रोल प्लेइंग प्रतियोगिता भी करवाई गई।
इन प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक आकर्षित प्रतियोगिता रामायण क्विज जिसमें कॉलेज और स्कूल की 60 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान स्टूडेंट कौंसिल द्वारा इको फ़्रेंडली दीवाली का संदेश देने के लिए 11 रंगोली बनाई गई और 51 हॉट एयर बैलून सन्देश लिख कर छोड़े गए जिसमें ग्रीन दीवाली, पटाखों मुक्त दीवाली आदि जैसे कई ज्ञानवर्द्धक सन्देश लिखे गए।
प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने स्टूडेंट कौंसिल के इस आयोजन के लिए उनकी काफी तारीफ की।
दिवाली मेले के रिज़ल्ट्स
1 डिबेट (क्रैकर फ्री दीवाली)
फर्स्ट मिष्ठी अरोड़ा
सेकंड सिद्धार्थ शर्मा
थर्ड दिविषी वर्मा एवं आर्य
2 कविता उच्चारण /रोल प्लेइंग
फर्स्ट तुषार चड्ढा
सेकंड दिव्या दूसरा रेन्सी
थर्ड आकांक्षा और अमृतप्रीत कौर
3 स्टोरी टेलिंग
फर्स्ट आकांक्षा
सेकंड रिमझिम
थर्ड: अक्षित गुप्ता
4 ग्रीटिंग कार्ड
फर्स्ट: ध्रुव
सेकंड: नंदिनी
थर्ड: दृष्टि जैन
5 कैंडल डेकोरेशन
फर्स्ट: लवलीन
सेकंड: श्वेता
थर्ड: नगमा
6 हैंगिंग मेकिंग
फर्स्ट: सचिन
सेकंड: लवलीन
थर्ड: श्वेता एंड मयूरी
7 पोस्टर मेकिंग
फर्स्ट: सचिन
सेकंड: मुदित एंड: वंश
थर्ड: आर्यन
8 थाली डेकोरेशन
फर्स्ट: मयूरी
सेकंड: रिमझिम
थर्ड: निकिता
9 फैंसी ड्रेस
फर्स्ट: रोशनी
सेकंड: दिवाकर
थर्ड: रानी
10 गिफ्ट रैपिंग
फर्स्ट: हिताशा
सेकंड: अमृतप्रीत
थर्ड: समीक्षा
11. पेपर फ़ायरवर्क्स
फर्स्ट: रिमझिम
सेकंड: जैस्मीन
थर्ड: आशिमा
12 दीया मेकिंग
फर्स्ट: अंजलि
सेकंड: जैस्मीन
थर्ड: काजल
13 वंडर शेफ
फर्स्ट: श्रेया और समीक्षा
सेकंड: सुरभि और दृष्टि
थर्ड: श्वेता और मयूरी
14 मेहंदी
फर्स्ट: निक्की एंड ईचा
सेकंड: श्रेया एंड ज्योति
थर्ड: ललिता
15 क्विज
फर्स्ट: आकांक्षा और मीनल एंड: सिद्धार्थ और प्रथम
सेकंड: इंदु और तान्या
थर्ड: अक्षित और संचित
16 रंगोली
फर्स्ट: अमृतप्रीत कौर एंड कंचन और निकिता
सेकंड: मनु और समृति
थर्ड: श्रेया और समीक्षा