गुड मॉर्निंग जी।
आज है चैत्र नवरात्रि की द्वितीय और तृतीय तिथि
आज देश में ईद का त्योहार मनाया जाएगा
बठिंडा में शादी समारोह में सरेआम फायरिंग
पंजाब में गन कल्चर के बैन के बावजूद सरेआम फायरिंग करते हुए की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है जहां एक युवक ने शादी समारोह में सरेआम फायरिंग करता हुआ दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर
चेन्नई में लैंडिंग से पहले प्लेन का टायर फटा
रविवार को चेन्नई में पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा प्लेन हादसा होने से टल गया। चेन्नई में लैडिंग से पहले ही प्लेन का टायर फट गया। पढ़ें पूरी खबर
बेंगलुरु-कमाख्या एक्सप्रैस हुई डिरेल
ओडिशा के कटक में बेंगलुरु-कमाख्या एक्सप्रैस डिरेल हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। डिरेल होने के बाद ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर
किसान पंजाब में मंत्रियों के घरों का करेंगे घेराव
पंजाब में कल संयुक्त मोर्चा के किसान मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव करेगा और प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक लिस्ट भी तैयार कर ली है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर के इस इलाके में लगी भीषण आग
जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। कैंट इलाके में एक मोहल्ले के घर में दूसरी मंजिल पर आग लग गई है। आग बहुत खतरनाक थी इसके कारण घर में रखा काफी सामान जल गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कार सवार 4 दोस्तों का एक्सीडेंट
जालंधर में शनिवार देर रात किशनगढ़-पठानकोट रोड पर कार एक्सीडेंट में दो दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि 2 बुरी तरह से घायल हैं और अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के AG गुमिंदर गैरी ने दिया इस्तीफा
पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह गैरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार देर रात उन्होंने सरकार को अपना यह इस्तीफा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
बाल-बाल बचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन बाल-बाल बच गए हैं। क्योंकि उनके काफिले की एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट पुतिन की पसंदीदा कार लग्जरी लिमोजिन में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
म्यांमार भूकंप में अब तक 1644 लोगों की मौ+त
म्यांमार भूकंप ने तबाही मचा दी है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार तक मरने वालों का आंकड़ा 1644 तक पहुँच गया, जबकि 3,400 से ज्यादा लोग घायल है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में नशा तस्कर के घर फिर चला बुलडोजर
पंजाब में इस समय पुलिस नशे के खिलाफ बहुत अलर्ट हो चुकी है। ऐसे में आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ स्ट्रीक्ट एक्शन लेती हुई दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
31 मार्च 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। चैत्र नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर पर अश्विनी नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 12:00 - 12:50 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 07:48 − 09:20 मिनट तक है। चंद्रमा मेष राशि में संचार करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे। संतान के साथ आप कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको उनके मन में चल रही बातों को जानने का मौका मिलेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका कोई काम समय से पूरा न होने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। रचनात्मक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप बुद्धि और विवेक से निर्णय लेकर लोगों को हैरान करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। आप जीवनसाथी से भविष्य को लेकर किसी योजना पर बातचीत कर सकते हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपको काम को लेकर उलझने अधिक रहेंगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। माता-पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। भाई-बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। व्यवसाय में यदि कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपके शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए इनकम के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आप अपने किसी पुराने वाद-विवाद को समाप्त करने की कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी।
तुला (Libra)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए ऊर्जावान रहने वाला है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपकी इच्छाएं बढ़ने से परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज रहेंगे। आपको अपने किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। राजनीति में कार्यरत लोगों की छवि और निखरेगी। आपको काम को लेकर कुछ नए अवसर मिलेंगे। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में तालमेल बनकर चलने के लिए रहेगा। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा, तभी वह दूर होंगे। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है।
मकर (Capricorn)
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी में बदलाव के लिए आपसे सलाह ले सकता है। प्रॉपर्टी का काम कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा मिलेगा। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। दोस्तों के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। यदि आपने किसी से उधार का लेनदेन किया था, तो उसे भी आप आसानी से उतार सकते हैं। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी।
मीन (Pisces)
आज आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सतर्क रहना होगा। कार्यक्षेत्र में भी कोई आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। जीवनसाथी की सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे।